गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ सीधी में हुआ गणेश विसर्जन

सीधी । गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ सीधी में गणेश विसर्जन हुआ। शहर सहित पूरे जिले में धूमधाम से गणेश विसर्जन हुआ। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया गया।

जिले भर में आज अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, गणपति बप्पा मोर्या, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान शामिल युवा श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए घंटो डीजे की धुन देवा ओ देवा गणपति देवा, तुमसे बढकऱ कौन पर थिरकते रहे। इससे पूर्व स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। शहर में सुबह करीब 11 बजे से गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा शुरू हो गई थी जो देर रात तक चलता रहा। बाजार क्षेत्र मेें सोनांचल बस स्टैण्ड, पुरानी गल्ला मंडी, गांधी चौक पार्किंग स्टैण्ड, सर्राफा बाजार, पटेलपुल, गोपालदास मार्ग, स्टेडियम मार्ग, करौंदिया उत्तर, पड़ैनिया, पुरानी सीधी, मड़रिया, कलेक्ट्रेट चौक के समीप पुलिस लाइन क्षेत्र आदि में स्थपित की गई गणेश प्रतिमाओं का 10 दिन बाद विसर्जन किया गया। अनंत चर्तुदशी पर आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई भक्त काफी भावुक भी नजर आए।

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रामपुर नैकिन, बघवार, चुरहट, अमिलिया, सिहावल, बहरी, मझौली, मड़वास, कुसमी, खड्डी, सेमरिया, भुईमाड़, मोहनिया, बडखऱा अंचल से भी सुबह भक्तों के हुजूम के साथ चलता रहा। 10 दिनों तक गणपति की आराधना में लीन रहे कुछ भक्तों में मायूशी भी नजर आई। फिर भी अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगते रहे। गणपति विसर्जन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल रहे। इस दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी जलाशयों एवं नदियों के तटों पर रही। शहर में गोपालदास बांध, सोन नदी गऊघाट, कोलदहा घाट, जोगदहा घाट, भंवरसेन घाट, गोपद नदी, महान नदी तटों में पुलिस की चौकसी रही।

००

अस्थाई कुण्ड में विसर्जित की गई प्रतिमाएं

सुरक्षा के लिहाज से शहर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा इस बार भी की गई थी। मैदान में पानी से भरा अस्थाई कुण्ड बनाया गया था। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

Next Post

‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ के उदघोष के साथ भगवान गणेश को भावभीनी विदाई

Sat Sep 6 , 2025
नयी दिल्ली 06 सितंबर (वार्ता) ‘गणपति बप्पा मोरया , अगले बरस तू जल्दी आ’ के उदघोष के साथ 11 दिनों से घरों में बिराजे और सार्वजनिक पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश को शनिवार को अनंत चतुर्दशी के पावर अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। भगवान गणेश की विदाई के […]

You May Like