6 सूत्रीय मांगों को लेकर जनजातीय विभाग कर्मचारियों का प्रदर्शन

भोपाल। राजधानी में जनजातीय कार्य विभाग परिसर में कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. यहां स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को रखा. मांगो के समर्थन में विभाग के मुख्यालय अरेरा हिल्स में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विभाग के आयुक्त को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया.

मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष ने बताया कि विभाग के इन कर्मचारियों की मांगे लंबे समय से विभाग में लंबित थी. जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा था. गुरूवार को कर्मचारियों ने मुख्यालय पहुंचकर उग्र प्रदर्शन कर धरना दिया. मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए आयुक्त के समक्ष 6 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई. आयुक्त ने इसे उचित बताते हुए एक माह में पूरी करने का आश्वासन दिया है.

Next Post

कोट डी आइवर में हैजा से सात लोगों की मौत

Fri Jun 6 , 2025
अबिदजान 06 जून (वार्ता) कोट डी आइवर की राजधानी अबिदजान के दक्षिणी उपनगर में संक्रामक बीमारी हैजा से सात लोगों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैजा के प्रकोप से 45 लोग संक्रमित हो गए जिससे सात लोगों की मौत […]

You May Like