
शाजापुर मनोज पुरोहित
शाजापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय
लाइन में छात्रों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्कूल में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण बच्चों को घर से पानी की बोतल लानी पड़ती है।
स्कूल की शिक्षिका अर्चना तोमर के अनुसार, बच्चों द्वारा घर से लाया गया पानी पूरे दिन के लिए पर्याप्त नहीं होता। इसलिए उन्हें पुलिस लाइन से कैंपर में पानी लाना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे कैंपर में पानी भरकर लाते दिखाई दे रहे हैं।
बच्चों का कहना है कि वे आधी कैंपर ही भरते हैं ताकि वजन कम रहे। यह स्थिति केवल इस स्कूल की नहीं है। शाजापुर जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। हर जगह बच्चों को स्वयं पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।
