सरकारी स्कूल मे बच्चो को पानी के लिए करना पड़ रही मशक्क्त

शाजापुर मनोज पुरोहित

शाजापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय

लाइन में छात्रों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्कूल में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण बच्चों को घर से पानी की बोतल लानी पड़ती है।

 

स्कूल की शिक्षिका अर्चना तोमर के अनुसार, बच्चों द्वारा घर से लाया गया पानी पूरे दिन के लिए पर्याप्त नहीं होता। इसलिए उन्हें पुलिस लाइन से कैंपर में पानी लाना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे कैंपर में पानी भरकर लाते दिखाई दे रहे हैं।

 

बच्चों का कहना है कि वे आधी कैंपर ही भरते हैं ताकि वजन कम रहे। यह स्थिति केवल इस स्कूल की नहीं है। शाजापुर जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। हर जगह बच्चों को स्वयं पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।

Next Post

शिक्षा विभाग का कर्मचारी 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

Thu Feb 20 , 2025
कटनी, 20 फरवरी (वार्ता) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) मनोज गुप्ता को स्कूल की मान्यता संबंधी कार्य करने के एवज में एक व्यक्ति से दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ईओडब्ल्यू के अनुसार कटनी जिले […]

You May Like