कोट डी आइवर में हैजा से सात लोगों की मौत

अबिदजान 06 जून (वार्ता) कोट डी आइवर की राजधानी अबिदजान के दक्षिणी उपनगर में संक्रामक बीमारी हैजा से सात लोगों की मौत हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैजा के प्रकोप से 45 लोग संक्रमित हो गए जिससे सात लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वच्छता संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर कौआडियो डैनियल एकरा ने कहा कि तटीय गांव व्रीडी अकोब्राक्रे में फैला प्रकोप ”अब नियंत्रण में है क्योंकि हमारी स्वास्थ्य टीमों ने लगातार चार दिनों तक कोई नया मामला नहीं देखा है।”

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी मौतें प्रकोप के पहले दो दिनों में हुईं जिनमें से पांच की पहली रिपोर्ट 25 मई को आई।

उन्होंने कहा कि प्रकोप को रोकने के लिए कोट डी आइवर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान करने, प्रभावित आबादी को पीने योग्य पानी वितरित करने और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता किट वितरित करने सहित तत्काल उपाय अपनाए हैं।

 

Next Post

बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

Fri Jun 6 , 2025
भोपाल।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बी.एससी. नर्सिंग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण का […]

You May Like