मतदाता दिवस पर कमिश्नर-कलेक्टर ने दिलाई शपथ

नवभारत न्यूज

रीवा, 24 जनवरी, कमिश्नर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई.

इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि हर व्यक्ति जागरूक मतदाता के रूप में लोकतंत्र को सशक्त और समृद्ध करने में योगदान दें. निर्वाचन के समय मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र के महायज्ञ को सफल बनाने में सहभागी बनें. हर मतदाता बिना किसी भय, दबाव और लालच के स्वतंत्र रूप से मताधिकार का उपयोग करे. कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. इसी तरह 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस दिन शासकीय अवकाश होने से 24 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतदाता दिवस की शपथ ली गई. संयुक्त कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, जिला कोषालय अधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे.

Next Post

माधव लॉ कॉलेज में भाषा और संचार पर कार्यशाला का आयोजन

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय ने कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी भाषा की मूल बातें और प्रभावी संचार के आवश्यक तत्व प्रदान करना था जो भविष्य के […]

You May Like