
छतरपुर। शहर में गणेश उत्सव का समापन आज धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ हो रहा है। शनिवार 6 सितंबर की सुबह से ही प्रताप सागर तालाब पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। सुबह 10 बजे जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब पहुंचे और गाजे-बाजे तथा जयकारों के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया।
विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया” के नारों के साथ अपने आराध्य को विदा किया और अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की। तालाब परिसर में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे व्यवस्था बनी रही और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर लोगों ने इसे केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया। प्रताप सागर तालाब में लगातार अलग-अलग समितियों और परिवारों द्वारा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
