Bhel में ट्रांसफार्मर असेंबली हेतु नमी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

भोपाल: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल ने ब्लॉक-III, ट्रांसफार्मर डिवीजन में अपने चल रहे कैपेक्स प्रोजेक्ट्स के तहत अत्याधुनिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल्ड एनक्लोज़र (नमी नियंत्रण कक्ष) का शुभारंभ किया। इस सुविधा का उद्घाटन यूनिट हेड एवं महाप्रबंधक पी.के. उपाध्याय ने हाल ही में संयंत्र परिसर में एक संक्षिप्त समारोह में किया।

इस अवसर पर रूपेश तेलंग (जीएम-फीडर्स एवं टीसीबी मैन्युफैक्चरिंग, कमर्शियल व मेंटेनेंस), एस.के. महाजन (जीएम-टीसीबी, इंजीनियरिंग, एमएम एवं सर्विसेज), असीश औरंगाबादकर (जीएम-वेक्स एवं मॉड), जी.पी. बघेल (जीएम-क्वालिटी) तथा राजेश अग्रवाल (जीएम-एसओएम) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बीएचईएल, जो देश के ऊर्जा उपकरण निर्माण क्षेत्र में अग्रणी है, लगातार उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी संरचना को सुदृढ़ कर रहा है। नमी नियंत्रण युक्त यह नया कक्ष ट्रांसफार्मर घटकों पर वातावरणीय आर्द्रता के प्रभाव को कम करेगा।

अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा 400 केवी और 765 केवी श्रेणी के ट्रांसफार्मर एवं रिएक्टरों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रदर्शन को और बढ़ाएगी, जिससे बीएचईएल की अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।

Next Post

SP ने किया थाना कैमोर का औचक निरीक्षण

Thu Sep 4 , 2025
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने गुरुवार को थाना कैमोर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर का विस्तृत अवलोकन कर पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं […]

You May Like