इंदौर: एक बार फिर ऐसा दुर्लभ मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. शहर में दूसरी बार एक नवजात ने दुनिया में कदम रखा है, जिसके दो सिर, दो दिल और चार हाथ हैं, जबकि उसका सीना और पेट एक ही है. बच्ची के दो पैर हैं और मेन ऑर्गन्स साझा होने के कारण उसे अलग करने की सर्जरी की संभावना लगभग न के बराबर है.
एमवाय अस्पताल में भर्ती इस बच्ची को पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रही है. पिछले 24 घंटों के ऑब्जर्वेशन में यह भी सामने आया है कि यदि एक बच्ची रोती है, तो दूसरी बच्ची के अंगों में भी मूवमेंट शुरू हो जाता है और उसकी नींद खुल जाती है.
नवजात का जन्म 13 अगस्त को खरगोन जिले के मोथापुरा गांव की सोनाली, पत्नी आशाराम ने महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल में करवाया था. यहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया था. मेडिकल टर्म में इस तरह के केस को कंजॉइंड ट्विन्स कहा जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले बेहद दुर्लभ होते हैं और दुनिया भर में इसकी संभावना बेहद कम पाई जाती है.
