भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तात्या टोपे मंडल के बूथ क्रमांक 138 पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना।
कार्यक्रम के बाद वे काली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, पार्षद श्रीमती बृजला सचान और बूथ अध्यक्ष रवि शंकर सिंह भी मौजूद रहे।
