
ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय परिसर में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कॉसिनो का आगमन हुआ। यह यात्रा सांस्कृतिक संबंधों, शैक्षिक सहयोग को मज़बूत करने और वैश्विक समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम साबित हुई।
मारियानो अगस्टिन कॉसिनो तथा सुश्री बारबरा पाउला उर्दम्पिलेटा के सिंधिया कन्या विद्यालय में आगमन पर प्रधानाचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर के रूप में करियर काउंसलर उर्वशी पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मारियानो अगस्टिन कॉसिनो को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। उन्होंने संस्थान की विविध अभिनव पहलों का अवलोकन किया और उनके सामाजिक प्रभाव की सराहना की। प्रमुख पहलों में ‘संकल्प’—ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु समर्पित सैनिटरी पैड निर्माण परियोजना को देखा तथा विद्यालय की छात्राओं के प्रयासों की सरहाना की। इसके उपरांत मारियानो अगस्टिन कॉसिनो ने विद्यालय की रोबोटिक्स लैब का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने छात्राओं द्वारा निर्मित रोबोटों का अवलोकन किया और उनकी तकनीकी दक्षता व नवाचार क्षमता की सराहना की । इसके बाद उन्होंने संगीत कक्ष तबला, भारतीय शास्त्रीय, पश्चिमी संगीत और नृत्य कक्ष का दौरा किया। अगस्टिन कॉसिनो ने छात्राओं की सामूहिक प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समर्पण की सराहना करते हुए विद्यालय की शैक्षिक और सह-पाठ्यक्रमीय उत्कृष्टता की प्रशंसा की।
