ढाबली में लूट का पर्दाफाश, एक आरोपी व नाबालिग साथी गिरफ्तार

इंदौर: लसूड़िया पुलिस ने ढाबली गाँव में फरियादी से चेन, मोबाइल और अंगूठी लूटने वाले बदमाश को उसके नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.घटना 15 अगस्त की रात करीब 12.30 बजे फरियादी जेविन रॉय निवासी ब्रिटिश पार्क फेस-2, सिंगापुर टाउनशिप, लसूड़िया, अपने घर लौट रहा था.

तभी नाले के पास दो बदमाशों ने उसे रोककर धमकाया और मोबाइल, चांदी की चेन व अंगूठी छीन ली. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए.

इसी दौरान पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर 21 अगस्त को 20 वर्षीय आरोपी लालू उर्फ गौतम निवासी नर्सरी कॉलोनी, ढाबली, लसूड़िया और उसके 15 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.

Next Post

लखनऊ की बेटी को भारतीय हॉकी टीम का मिला टिकट, अब चीन में बिखेरेंगी प्रतिभा का जलवा

Fri Aug 22 , 2025
पूनम रानी को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिली, भारतीय टीम चीन में खेलेगी। लखनऊ, 22 अगस्त (वार्ता): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी पूनम रानी को भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह मिली है। उनका चयन आगामी महिला एशिया कप 2025 के लिए किया […]

You May Like