अदाणी टोटल गैस और जियो-बीपी ने की साझेदारी

नयी दिल्ली 25 जून (वार्ता) अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) और रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड का ऑपरेटिंग ब्रांड जियो-बीपी ने आज उपभोक्ताओं के लिए ऑटो ईंधन खुदरा अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से समझौते करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसको लेकर करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इस समझौते में दोनों भागीदारों के मौजूदा और भविष्य के आउटलेट दोनों शामिल हैं। एटीजीएल वर्तमान में 650 सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क संचालित करता है, जबकि जियो-बीपी के पास 2000 आउटलेट्स का नेटवर्क है।

साझेदारी के तहत चुनिंदा एटीजीएल ईंधन आउटलेट जियो बीपी के उच्च-प्रदर्शन तरल ईंधन (पेट्रोल और डीजल) की पेशकश करेंगे, जबकि चुनिंदा जियो बीवी ईंधन आउटलेट एटीजीएल के अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों के भीतर उसकी सीएनजी डिस्पेंसिंग इकाइयों को एकीकृत करेंगे, जिससे परिवहन उपभोक्ताओं को उच्च-गुणवत्ता वाले ईंधन की आपूर्ति बढ़ेगी।

अदाणी और टोटल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम एटीजीएल सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जो घरों, उद्योगों, वाणिज्यिक ग्राहकों और मोटर वाहनों को प्राकृतिक गैस की सेवा देती है। एटीजीएल परिवहन क्षेत्र के लिए संपीड़ित बायोगैस, ईवी चार्जिंग और एलएनजी भी प्रदान करता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के संयुक्त उद्यम जियो बीपी भारत में ईंधन खुदरा बिक्री, कम कार्बन विकल्प और आधुनिक सुविधा स्टोर का संचालन करता है।

जियो-बीपी के अध्यक्ष सार्थक बेहुरिया ने कहा “हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन का बेहतर चयन प्रदान करने के लिए एक साझा दृष्टिकोण से एकजुट हैं। जियो-बीपी हमेशा एक असाधारण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह साझेदारी हमें भारत को प्रदान किए जाने वाले मूल्य को और बढ़ाने के लिए एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने की अनुमति देती है।”

एटीजीएल के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा “हमारे आउटलेट पर उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन की पूरी श्रृंखला प्रदान करना हमारा साझा दृष्टिकोण है। यह साझेदारी हमें एक-दूसरे के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी, जिससे ग्राहक अनुभव और पेशकश में वृद्धि होगी।”

Next Post

शेयर बाजार में तेजी जारी

Wed Jun 25 , 2025
मुंबई, 25 जून (वार्ता) इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम समझौते होने से एशियाई बाजारों में जारी तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई।   बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स […]

You May Like