
छतरपुर। आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों के दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए छतरपुर पुलिस ने खास तैयारियां की हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही शांति समिति की बैठकें भी सभी थानों में आयोजित की गई हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता के नेतृत्व में छतरपुर नगर में पैदल पेट्रोलिंग की गई। यह पेट्रोलिंग नया मोहल्ला से शुरू होकर संकट मोचन, बसारी दरवाजा, गांधी चौक, महल तिराहा और छत्रसाल चौक तक हुई।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि-
त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।
प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें और शासन की गाइडलाइन का पालन करें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि या विवाद की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
सोशल मीडिया पर अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें।
इस दौरान शहर के सभी थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, यातायात पुलिस, सशस्त्र बल और पुलिस लाइन का बल मौजूद रहा।
छतरपुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और किसी भी समस्या या सूचना पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
