
ग्वालियर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा नेताओं द्वारा किए गए हमले एवं शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार के विरोध में कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी सुमन गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम में भाजपा नेताओं द्वारा हमला किया गया, जो कि बेहद शर्मनाक है। इसके साथ ही शहर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। शहर में स्मैक, ड्रग्स, की ब्रिकी हो रही है। सडक़ों एवं पार्क में खुलेआम लोग शराबखोरी कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष मीनू परिहार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाराज सिंह पटेल, सीमा समाधिया, मनीषा शर्मा, महादेव, राजेश बाबू, देवेंद्र चौहान, मुनेन्द्र भदौरिया, नवीन भदकारिया, उदल सिंह, संजय राठौर, राम पाण्डे आदि शामिल थे।
