किसान बार-बार हो रहे मौसम परिवर्तन से परेशान

बिस्टान। क्षेत्र के किसान बार-बार हो रहे मौसम परिवर्तन से परेशान है। इस बार मौसम की मार से सारी फसलों को नुकसान हुआ है। इससे उत्पादन पर असर पड़ा है। मौसम अभी भी साफ नहीं हो रहा है । अक्टूबर समाप्त होने की कगार पर है लेकिन ठंड अभी तक शुरू नहीं हुई । शनिवार सुबह से ही क्षेत्र में बादल छाए रहे। इसने किसानों को चिंता में डाल दिया । किसानों की बाहर सुख रही फसलों को तिरपाल डालकर ढंका । मौसम की मार व मजदूरों की समस्या से हर किसान परेशान दिखाई दे रहा है। कई एकड़ कपास, व मिर्च, की फसल खेतों में खड़ी है । लेकिन मजदूर नहीं मिलने से किसान फसल को घर नहीं ला पा रहे हैं। किसान पुरषोत्तम पाटील , निरज पंडित ,ने बताया कपास फूटा हैं । लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं । तैयार फ़सल को घर तक लाना मुश्किल हो रहीं है। मजदूरी मंहगी पड़ रही हैं । शनिवार शाम को लगभग डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक तेज बारिश हुई । बारिश के चलते मौसम मैं ढंडक घुल गई । लेकिन किसानों का खुले में सुखाने के लिए रखा अनाज भीग गया । किसान गबू पटेल ने बताया की 60 , से 70 क्विंटल मक्का बारिश से भीग गया । जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई ।

Next Post

बस में आगजनी की घटना के बाद परिवहन विभाग ने 27 वाहनों के बनाए चालान

Sun Oct 26 , 2025
अशोकनगर। ग्राम बमनावर में इंदौर जा रहीं यात्री बस में आगजनी की घटना के बाद जिला परिवहन हरकत में आया और रविवार को विभिन्न मार्गाे पर वाहनों की चेकिंग की गई, इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहन मोटरयान नियम का उल्लघन करते हुए पाये गये, जिन पर विभाग द्वारा […]

You May Like