सात जुआरी पकड़ाए, नकदी 42 हजार जप्त 

जबलपुर। बरेला पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 42 हजार 20 रूपये जप्त किये गये है।

पुलिस ने बताया कि  वार्ड नम्बर 6 बरेला में  ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे योगी जाट, आकाश बर्मन, राहुल बर्मन तीनों निवासी वार्ड नम्बर 6 बरेला, दीपक चक्रवर्ती, पवन चक्रवर्ती दोनों निवासी वार्ड नम्बर 8 बरेला, गौरव दुबे, सलीम खान दोनों निवासी वार्ड नम्बर 4 बरेला, को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, 42 हजार 20 रूपये जप्त करते हुये जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Next Post

फिर भड़की भीषण आग, 16 दुकानें जलकर राख, 22 फायर ब्रिगेड से पाया काबू

Sat Mar 8 , 2025
ग्वालियर। बहोड़ापुर तिराहा क्षेत्र में दरमियानी रात लगी आग एक बार बुझने के बाद फिर भड़क गई जिसमें16 दुकानें जलकर राख हो गईं। शुरुआत में आग एक दुकान में लगी, लेकिन लपटें बढ़ते ही आसपास की 15 और दुकानों को चपेट में ले लिया। लगने की सूचना मिलने पर पुलिस […]

You May Like