मंत्री शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पटवारी ने मोदी को लिखा पत्र

भोपाल, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और सेना की महिला अधिकारी के लिए दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए मंत्री श्री शाह को बर्खास्त करने और उन पर देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

श्री पटवारी ने अपने पत्र में कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिया गया बयान, न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है। यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है, जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है।

उन्हाेंने मांग की कि मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही वे कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगें।

उन्होंने कहा कि यदि मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश कांग्रेस पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।

Next Post

अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त, व्यस्त

Wed May 14 , 2025
ईटानगर, 14 मई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में बुधवार सुबह से जारी भारी वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि ईटानगर क्षेत्र में आज सुबह से ही लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां वर्षा अगले दो दिनों तक […]

You May Like