भोपाल। थाना पिपलानी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नकबजन इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दो माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे भोपाल रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आशिफ खान के साथ मिलकर थाना पिपलानी क्षेत्र में दो नकबजनियों तथा थाना सूखीसेवनिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के बताए स्थानों गरम गड्ढा, बजरिया और आदर्श नगर से कुल 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी के पास से एक सोने की चैन, झुमके, अंगूठी, टॉप्स और चांदी की पायलें जब्त की गई हैं। अन्य थानों की घटनाओं को लेकर पूछताछ और बरामदगी की कार्रवाई जारी है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
इस सफलता में थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव सहित 18 पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।