सांई मंदिर से मृगनयनी चौराहे तक हटा अतिक्रमण, दुकानदारो की जप्त की गई सामग्री, खाली पड़ी पक्की दुकानो में किया गया शिफ्ट
नवभारत न्यूज
रीवा, 25 फरवरी, सांई मंदिर से लेकर मृगनयनी चौराहे तक और शिल्पी प्लाजा के पीछे स्थित पार्किग में वर्षो से किया गया अतिक्रमण मंगलवार को हटा दिया गया. तमाम विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दिन भर चलती रही. सोमवार को कमिश्नर डा0 सौभर सोनवणे स्थल निरीक्षण कर दुकानदारो को समझाइश दी थी और मंगलवार को कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर टीम जल्द ही रीवा आने वाली है. जिसको लेकर शहर को सुन्दर बनाने के साथ दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ सडक़ो पर रखे गए ठेलो को भी हटाने की कार्यवाही चल रही है ताकि शहर सुन्दर दिखे और अच्छे अंक मिल सके. मंगलवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम अमले ने कार्यवाही शुरू की. सांई मंदिर से लेकर मृगनयनी चौराहे तक फुटपाथ के ऊपर अस्थाई दुकाने बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिन्हे हटा दिया गया. अधिकांश यहा फल वाले थे जिन्हे अपना सामान हटाने का मौका दिया गया. अधिकांश दुकानदारो ने खुद अतिक्रमण हटा लिया था. अवैध दुकाने ठेले गोमतियो को हटाया गया. बार-बार समझाइश के बावजूद जिनके द्वारा सडक़ पर सामान फैलाकर अतिक्रमण किया जा रहा था, उनके सामान की जप्ती की गई. उक्त कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री एच.के. त्रिपाठी, सहायक यंत्री एस. के. गर्ग, ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं उडऩदस्ता टीम मौजूद रही.
बनेगी बहुमंजिला पार्किंग
शिल्पी प्लाजा के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर जल्द ही बहुमंजिला पार्किंग बनाई जायेगी. पूरा प्लान तैयार हो चुका है, टेंडर की तैयारी चल रही है. जिसके बाद बहुमंजिला पार्किग बनाने का काम शुरू होगा. अभी जो पार्किंग है वह पर्याप्त नही है. वाहनो की संख्या लगातार बढऩे के कारण पार्किंग के बाहर सडक़ पर वाहन खड़े होते है. बहुमंजिला पार्किंग बन जाने से राहत मिलेगी और वाहन सडक़ पर नही खड़े होगे.
अवैध कब्जा कर वसूलते थे किराया
गौरतलब है कि यह इलाका शहर के व्यस्ततम स्थलों में से एक है, जहां उक्त अतिक्रमण के कारण अक्सर भीड़ व जाम की स्थिति बनी रहती थी. साथ ही लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग अवैध रूप से वसूली कर ठेले और गुमटियां व दुकान लगवा रहे हैं. इस पर नगर निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया. इसी प्रकार, कला मंदिर से लेकर अस्पताल चौराहा तक भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कई सरहंग लोगो ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर पहले दुकाने लगाई, उसके बाद उक्त दुकानो को किराये पर उठा दिया और हर महीना अच्छा खासा किराया वसूलते थे.
समझाइश के बाद दुकानो को हटाया गया है: आयुक्त
नगर निगम कमिश्नर डा0 सौरभ सोनवणे ने जानकारी देते हुए बताया कि सांई मंदिर से लेकर मृगनयनी चौराहे तक जाम की स्थित निर्मित होती थी. अतिक्रमण के कारण आवागमन अक्सर बाधित होता था. दुकानो को हटाने की कार्यवाही की गई है, पूर्व में सभी को समझाइश दी गई थी, लेकिन दुकाने नही हटाई गई. कार्यवाही कर जहा दुकानो को हटाया गया है. वही दूसरी तरफ उन्हे सामने बनी पक्की दुकानो में भेजा गया है. वर्षो से पक्की दुकाने खाली पड़ी थी और यहा लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था. डा0 सोनवणे ने बताया कि जल्द ही फूल की दुकानो का भी विस्थापन किया जायेगा. सांई मंदिर से लेकर शिव मंदिर तक जाम लगता है, फूल वालो को दूसरे स्थान पर भेजा जायेगा ताकि जाम भी न लगे, आम जनता परेशान न हो और शहर की सुंदरता बनी रहे. शहर में किसी तरह का अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जायेगा, हटाने की कार्यवाही होगी.