सीरिया में बन सकते हैं रूसी सैन्य अड्डे

माॅस्को, 14 जुलाई (वार्ता) रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई वर्शिनिन ने सोमवार को कहा कि सीरिया में देश के सैन्य ठिकानों को बनाने को लेकर दोनों देश संपर्क में हैं।

श्री वर्शिनिन ने कहा,“मैं पुष्टि कर सकता हूँ कि सभी मामलों पर दमिश्क के साथ हमारे संपर्क बने हुए हैं। हमारे सीरियाई लोगों के साथ लंबे समय से पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। मैं ‘सीरियाई लोगों के साथ’ पर जोर देता हूं क्योंकि इस मामले में शासन के बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है। हम रूस के, दमिश्क के हितों और क्षेत्रीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए समाधान खोजने के लिए ये संपर्क बनाए हुए हैं।”

पूर्व रूसी उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा कि विदेश मंत्रालय रूसी सैन्य अड्डे बनाने के मामलेे में सीरिया से बातचीत कर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इसे लेकर समझौता हो जाएगा।

गौरतलब है कि अहमद अल-शरा के नेतृत्व में सीरिया के सशस्त्र विपक्ष ने बीते साल आठ दिसंबर को दमिश्क पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद शासक बशर अल-असद ने सीरियाई राष्ट्रपति पद छोड़ दिया और देश छोड़कर भाग गए। तब अहमद अल-शरा को जनवरी में अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया गया था।

अल-शरा को एक अस्थायी संसद बनाने का भी अधिकार दिया गया। यह संसद नए संविधान के पारित होने तक काम करेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने वाले आदेश पर भी हस्ताक्षर कर चुके हैं। इससे सीरिया का वैश्विक वित्तीय प्रणाली से अलगाव समाप्त हो गया था। जनवरी में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस, सीरियाई लोगों को जरुरी मदद जारी रखने के लिए तैयार है। फरवरी में, रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि रूस भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर टार्टस में रूसी नौसैनिक अड्डे के इस्तेमाल को लेकर सीरिया के नए अधिकारियों से समझौते की कोशिश कर रहा है।

 

Next Post

डकेट के विकेट का जश्न मनाने पर सिराज पर लगा जुर्माना

Mon Jul 14 , 2025
लॉर्ड्स 14 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बेन डकेट का विकेट लेने पर प्रतिक्रिया स्वरुप जश्न मनाने और बल्लेबाज से टकराने को लेकर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डेमैरिट अंक उनके खाते में जोड़ा गया। यह घटना भारत और […]

You May Like