
सीहोर/ आष्टा।कांग्रेस जिला स्तरीय मतदाता अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत वोट चोर गद्दी छोड़ रैली आष्टा स्थित कॉलोनी चौराहा से पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में निकाल कर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम नितिन टाले को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनता के वोट चोरी करके सरकार बनाती है पर अब हम सब हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में और प्रदेश में अभियान चलाकर भाजपा की चोरी की पोल खोलेंगे और बीजेपी वालों के चेहरे बेनकाब करेंगे.
प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है पर दुर्भाग्य है कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है हम चुनाव आयोग को चेतावनी देते हैं कि अपने रवैया में सुधार कर निष्पक्ष रूप से कम करें नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब इस देश के लोग और इस देश का कानून भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने वाले चुनाव आयोग के सदस्यों के गिरेबान तक पहुंचेगा और फिर एक दिन गलत करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं बचेगा और न ही किसी को छोड़ा जाएगा.
कार्यक्रम को जिला प्रभारी जयश्री हरीकरण, दिनेश मेघानी, शैलेंद्र पटेल, धर्मेंद्र चौहान, हरपाल ठाकुर, कैलाश परमार, गुलाबबाई ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
