खुले तार की चपेट में आई गाय, मौत के बाद बवाल

इंदौर: ग्राम खुड़ैल खुर्द में एक हादसे ने ग्रामीणों को झकझोर दिया. स्थानीय किसान निर्भसिंह राजपूत अपनी गाय को चराकर घर ला रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के खुले तारों की चपेट में आने से गाय मौके पर ही तड़पकर मर गई. हादसे से कुछ ही दूरी पर खड़े मालिक बाल-बाल बच गए.घटना की खबर फैलते ही बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष चौहान, योगेश शर्मा सहित कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया.

कार्यकर्ताओं ने दुधिया स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को आवेदन सौंपा. उनका आरोप था कि विभाग की घोर लापरवाही से ग्रामीणों की जानमाल पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. बजरंग दल पदाधिकारियों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने कहा कि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकत. वहीं, विद्युत मंडल अधिकारियों ने मामले की जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर ढ़पली बजाते कलेक्ट्रेट पहुंचे

Sat Aug 30 , 2025
विदिशा। शुक्रवार को नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने दो माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कर्मचारी ढपले बजाते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन देकर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की. बताया गया कि […]

You May Like