मेहगांव: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सायना मे खेतो मे खडी गेहूं की फसल मे आग लगने से तीस बीघा खेतो की फसल जलकर राख हो गई,आग लगने का कारण बिजली के तार मे सार्ट सक्रिट से निकली चिंगारी खेत मे खडी फसल को राख कर गई, बताया गया कि फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही भडकी आग से फसल जलकर राख हो गई.
किसान के घर लडकी की शादी होने से जादौन परिवार सदमे मे हे,फसल मे लगी आग के पीडित किसान शिवराज कुशवाह, ब्रजमोहन पंडित, देवेंद्र चौधरी, मंगू राजावत, ओमपाल जादौन, मधुराम कुशवाह, जसवीर जादौन, आदि।
