सायना गांव मे 30 बीघा खडी फसल मे लगी आग

मेहगांव: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सायना मे खेतो मे खडी गेहूं की फसल मे आग लगने से तीस बीघा खेतो की फसल जलकर राख हो गई,आग लगने का कारण बिजली के तार मे सार्ट सक्रिट से निकली चिंगारी खेत मे खडी फसल को राख कर गई, बताया गया कि फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही भडकी आग से फसल जलकर राख हो गई.

किसान के घर लडकी की शादी होने से जादौन परिवार सदमे मे हे,फसल मे लगी आग के पीडित किसान शिवराज कुशवाह, ब्रजमोहन पंडित, देवेंद्र चौधरी, मंगू राजावत, ओमपाल जादौन, मधुराम कुशवाह, जसवीर जादौन, आदि।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

Sun Apr 6 , 2025
नई दिल्ली 06 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मिश्रित रूख के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली […]

You May Like