नहीं आते सफाईकर्मी, रहवासी खुद करते हैं सफाई

इंदौर:क्षेत्र की गलियां और मुख्य सड़क की स्वच्छता के लिए नगर निगम द्वारा सफाईकर्मी रखे थे. इस तरह का कार्य शहर में वर्षों से चला आ रहा था लेकिन जैसे ही स्वच्छता के नंबर वन पर आवार्ड मिलने लगे यहां सेवा अधिकांश क्षेत्रों में बंद कर दी गई जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.इससे जुड़ा एक मामला तिलक नगर में पड़ने वाले वार्ड क्रमांक 49 में देखा गया है. वार्ड के विनोबा नगर जो कि बड़ी ग्वालटोली में पड़ता है.

विनोबा नगर के सरकारी स्कूल के सामने कुछ गलियां हैं जहां की सड़कें साफ सुथरी दिखाई दी. इस कार्य के संबंध में क्षेत्र वासियों से जब बात की गई तो मामला ही उल्टा निकला. बताया जाता है कि क्षेत्र में जो सफाई दिखाई दे रही है वह सफाई कर्मियों की बदौलत नहीं बल्कि यही के क्षेत्रवासियों की है. इस क्षेत्र की सड़कों की सफाई करने के लिए नगर निगम द्वारा नियुक्ति किए गए सफाईकर्मी क्षेत्र में नहीं आते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी, विभिन्न बिमारियों से बच्चे ग्रस्त होने लगे थे. कई बार शिकायत करने और सफाईकर्मी की मांग करने के बाद भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. मजबूरन विनोबा नगर के कुछ लोगों ने खुद ही सफाई करना शुरू कर दी. अब यहां के लोग चाहते है कि उनके क्षेत्र में भी सफाई कर्मी पहुचें.
इनका कहना है
पिछले दो-ढाई सालों से क्षेत्र में सफाईकर्मी नहीं आ रहे है. जगह-जगह कचरा फैला रहता था. उससे बच्चे बीमार होते थे. फिर हम लोगों ने ही अपने-अपने घरों के आगे झाडू लगानी शुरू कर दी.
हेमलता बनोदा
कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सड़क सफाई तो दूर की बात है कई बार चेंबर से निकली गाद भी नहीं उठाते हैं, जिससें मच्छर मक्खी बढ़ जाते हैं फोन लगाओं तब आते हैं.
वंदना बोरासी
सालों हम खुद सफाई कर रहे है. जैसे दूसरे क्षेत्र में सफाईकर्मी पहुंचते है यहां भी पहुंचे. भले ही निगम कर्मी एक दिन छोड़ कर ही सड़क की सफाई करने आएं. हम सफाई चाहते हैं.
मुन्नालाल कौशल

Next Post

सिंदूर शौर्य यात्रा में दिखा राष्ट्रभक्ति और मातृशक्ति का समन्वय

Tue May 20 , 2025
इंदौर:मां अहिल्या की नगरी इंदौर में मां अहिल्या मंच द्वारा आयोजित सिंदूर शौर्य यात्रा आज राष्ट्रभक्ति भाव और भारतीय सेना के प्रति अपने सम्मान भाव के प्रकटीकरण के साथ सम्पन्न हुई. यह यात्रा न केवल भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में थी अपितु मातृशक्ति की ऊर्जा, चेतना […]

You May Like