
ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. प्रभात झा की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्वालियर में आगामी 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और भजनों की भी प्रस्तुति देंगे। स्व. प्रभात झा के पुत्र व भाजपा नेता तुष्मुल झा और अयत्न झा ने बताया कि स्व. झा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम अटल बिहारी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में सायं 5.30 बजे से शुरू होगा। इसमे अंचल सहित प्रदेशभर के लोग प्रभात झा को भावांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने ग्वालियर अंचल के लोगों से उपस्थिति का आग्रह किया है।
