GST सुधार आम आदमी के लिए उपहार, स्वदेशी से समृद्धि का संकल्प

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाया गया नया जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को स्वावलंबी बनाएगा। उन्होंने इसे आम जनजीवन में सुविधा देने वाला उपहार बताया और कहा कि इस दीपावली देश स्वदेशी से समृद्धि का संकल्प लेकर घर-घर दीप जलाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व मंत्रीगण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जानी चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार में संचार के सभी माध्यमों का उपयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वदेशी, एक पेड़ मां के नाम, एक बगिया मां के नाम, पीएम-जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और मिशन कर्मयोगी पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्वच्छ स्थानों को चिह्नित कर साफ किया जाएगा और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित होंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दशहरे के बाद भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी वर्षों की कार्ययोजना और विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी। इससे पहले मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

जनसुनवाई: लापरवाह बाबू का वेतन कटा

Tue Sep 9 , 2025
बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने वाले मुलताई तहसील कार्यालय के एक बाबू पर कार्यवाही करते हुए उसका पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में ग्राम गेहूं बारसा निवासी जगदीश सूर्यवंशी ने आवेदन देकर बताया […]

You May Like