सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने डकैती में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से ईकाम एक्सप्रेस डिलेवरी का सामान व दो नग पल्सर मोटरसायकल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कृष्ण कुमार शाह पिता शिवकुमार शाह उम्र 24 वर्ष निवासी कर्सुआराजा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि में इकाम एक्सप्रेस में डिलेवरी ब्वाय का काम करता हूं। कम्पनी का कोरियर बैग लेकर जिसमें कोरियर का सामान लेकर जा रहा था । हर्दी के पास चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बैग छुड़ा लिये। आरोपियों की धरपकड़ कर विक्रम शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी बरौहा, अवनीश शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा निवासी बरौहा, शिवानंद शर्मा पिता छोटे शर्मा निवासी बरीहा, अनूप शर्मा पिता शारदा प्रसाद शर्मा निवासी पिपराझापी, परदेशी बसोर पिता संतोष कुमार बसोर निवासी नौगई, घनश्याम शर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद शर्मा निवासी भाड़ी को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई आरोपीगणों के कब्जे से फरियादी से छुड़ाया हुआ डिलेवरी बैग एवं कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30000 रूपए का तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल तथा एक पल्सर मोटरसायकल जप्त की गई है।