छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के तुमड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि घर लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार प्रेमलाल पिता उम्मीलाल यदुवंशी उम्र 67 साल तुमड़ा गांव का रहने वाला है।
सोमवार को वह किसी काम से बाइक से भमाड़ा गया हुआ था। वहां से काम करने अपने लौट रहा था। इस दौरान रात करीब 8.30 बजे हनोतिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 से उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
