बजट में ग्वालियर चंबल क्षेत्र को मिलीं कई सौगातें

ग्वालियर: मोहन यादव सरकार के आज पेश बजट में ग्वालियर चंबल को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। ग्वालियर के राजमाता कृषि विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया है। जलवायु परिवर्तन और कीट प्रबंधन जैसे विषयों पर नवीन अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। ग्वालियर में माइक्रोसरफेसिंग पद्धति से सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

बजट में ग्वालियर क्षेत्र में रोड नेटवर्क, एक्सप्रेस-वे, एलिवेटेड कॉरिडोर जैसी अनेक परियोजनाओं व अधोसंरचना विकास पर जोर दिया गया है। ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्वालियर में सड़क निर्माण में नवीन तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से फुल डेप्थ रिक्लेमेशन पद्धति द्वारा ग्वालियर, गुना, दतिया जिलों में सड़कों का निर्माण प्राथमिक तौर पर प्रारंभ किया गया है। जेट पैचर, वेगासिटी पैचर, इनफ्रारेड, माइक्रोसरफेसिंग पद्धति से सड़कों की मरम्मत, लाइट-टॉपिंग तकनीक से सीमेंट कांक्रीट सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

Next Post

होली पर ग्वालियर से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: होली को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें ग्वालियर से पुरी और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से ग्वालियर होते हुए मथुरा के […]

You May Like

मनोरंजन