दतिया: यहां बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों के बीच आमने सामने फायरिंग हो गई। यह कोतवाली थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर मॉल के सामने की घटना है। फायरिंग करने के बाद मौके से बदमाश भाग गए। दोनों पक्षों के बीच चले करीब 5 से 6 राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने मौके से खाली खोके जब्त किए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है।
