सीधी। मध्यप्रदेश के बजट-2025 को लेकर सत्ताधारी दल एवं विपक्षी दल के जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। बजट-2025 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। भाजपा विकास मुखी बजट तो कांग्रेस झूठ का पिटारा बता रही है।
विकास को लगेंगे पंख: डॉ.राजेश
लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने बजट प्रतिक्रिया में कहा कि बजट म.प्र. को विकसित राज्य बनाने के लिए कारगर साबित होगा। बजट के माध्यम से गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है।
सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने वाला बजट: रीती
सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने बजट का स्वागत करते हुए कहा किबजट एक आत्मनिर्भर एवं विकसित म.प्र. की आधारशिला रखता है एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण की भावना निहित है।
लोगों को मूर्ख बना रही सरकार: कमलेश्वर
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि बजट भाषण में यही बताया गया की 18 नीतियां एक साथ जारी की गई जो हास्यास्पद है। श्री पटेल ने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है।
बजट शानदार, हर वर्ग की हुई चिंता: देव कुमार
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने जिले में स्टेडियम, कृषक कल्याण, स्वामी विवेकानंद केन्द्र, गांव संवर्धन एवं संरक्षण के अनेक उपाय, तालाब निर्माण, श्रम विभाग की योजनाएं, जिला विकास सलाहकार समिति का गठन आदि की घोषणाएं अपने आप में अद्वितीय हैं।
वादाखिलाफी का बजट: ज्ञान
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि सरकार का बजट पूरी तरह से निराश करने वाला है और इससे मध्य प्रदेश के नवनिर्माण का कोई रास्ता नजर नहीं आता। प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है।