युवक का कीमती मोबाइल फोन तोड़ा
भोपाल, 19 दिसंबर. जीटी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सफर कर रहे दो युवकों के साथ चार बदमाशों ने जबरन मारपीट की और एक युवक का कीमती मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. जीआरपी ने चारों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह राठौर (20) रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. गत दिवस वह जीटी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में बैठकर नागपुर से आगरा की यात्रा कर रहा था. ट्रेन जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर रुकी तो चार युवक कोच में सवार हो गए. करीब पंद्रह मिनट बाद चारों लड़के अभिषेक के साथ गाली-गलौज करने लगे. अभिषेक ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. उसी कोच में सवार दूसरी यात्री युवराज पटवारी ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी लड़कों ने मारपीट कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने अभिषेक का 38 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन छीनकर पटक दिया, जिससे वह टूट गया. आरोपी उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी देते रहे. विदिशा स्टेशन आने पर पुलिस ने कोच में सवार चारों लड़कों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम नीलेश राय, राजेन्द्र अहिरवार, राहुल अहिरवार और शानू खान सभी निवासी छोटी बजरिया बीना जिला सागर बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़ और धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.