शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

कटनी: शहर के रपटा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से धुआं निकलने के कुछ ही देर बाद उसमें तेज लपटें उठने लगीं।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल रहा, वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया। जांच जारी है।

Next Post

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के निर्माण व बिक्री पर रोक

Fri Aug 29 , 2025
लखनऊ 29 अगस्त (वार्ता) आगामी त्यौहार मौसम के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय (आनलाईन विक्रय सहित) एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, […]

You May Like