कटनी: शहर के रपटा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से धुआं निकलने के कुछ ही देर बाद उसमें तेज लपटें उठने लगीं।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल रहा, वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया। जांच जारी है।
