
शाजापुर।सराफा कारोबार में आभूषणों से जुड़े अधिकतर बारीक काम बंगाली कारीगरों द्वारा ही किया जाता है. वर्तमान में शहर में कितने बंगाली कारीगर काम कर रहे हैं इसकी पुलिस के पास अभी कोई जानकारी नहीं है. जिसे लेकर पुलिस ने सराफा एसोसिएशन से जानकारी मांगी है.
चूंकि सराफा बाजार में आभूषण निर्माण हेतु बंगाल से आए कारीगरों द्वारा काम किया जाता है जिनके परिवार लंबे समय से यहां निवासरत हैं. किंतु उनके संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई वैध जानकारी उपलब्ध नहीं है. पहलगाम मामले के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जानकारी जुटाने की पहल शुरू कर दी है. इसी के चलते शहर में रह रहे बंगाली कारीगरों के सत्यापन हेतु पुलिस ने सराफा एसोसिएशन से भी जानकारी मांगी है. ताकि कारीगरों के संबंध में स्थिति स्पष्ट रहे.
इनका कहना है
नगर में कितने बंगाली कारीगर परिवार सहित रह रहे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है. इनकी जानकारी सराफा एसोसिएशन से मांगी गई है. सत्यापन हेतु वोटर आईडी या आधार कार्ड उपलब्ध होने पर निश्चित संख्या का पता चल जाएगा.
संतोष वाघेला, थाना प्रभारी, शाजापुर
