प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों के लिये सुनामी अलर्ट जारी

मनीला, 30 जुलाई (वार्ता) रूस में बुधवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को “एक मीटर से कम ऊंची सुनामी लहरों” के प्रति चेतावनी जारी की गयी है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने यह चेतावनी जारी की है।

संस्थान ने सुनामी चेतावनी केंद्र के संशोधित परिमाण गणना और सुनामी लहर मॉडल के आधार पर कहा है कि पहली सुनामी लहरें बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:20 बजे से 2:40 बजे के बीच आने की आशंका है।

संस्थान ने कहा है कि हो सकता है कि ये लहरें काफी बड़ी न हों लेकिन ये घंटों तक जारी रह सकती हैं।

संस्थान के मुताबिक “क्षेत्रीय लोगों को असामान्य लहरों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। सलाह रद्द होने तक कई प्रांतों के लोगों को समुद्र तट से दूर रहने और तट पर न जाने की भी सलाह दी जाती है।”

 

Next Post

फ्रांस ने अमेरिका से शैंपेन, वाइन पर नए टैरिफ से छूट देने का किया आग्रह

Wed Jul 30 , 2025
पेरिस, 30 जुलाई (वार्ता) फ्रांस इस बात पर जोर दे रहा है कि अमेरिका शैंपेन और वाइन सहित अन्य मादक पेय पदार्थों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्कों में छूट दे। फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने एक फ्रांसीसी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। रविवार को […]

You May Like