मकान-दुकान से कीमती 3 लैपटाप चोरी 

भोपाल, 17 जनवरी. मकान और दुकान से चोर कीमती लैपटाप चोरी कर ले गए. इसी प्रकार सूने घर जेवरात और नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो गया. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्र पैलेस में रहने वाले टीकेश्वर साहू के खुले कमरे से चोर एक लैपटाप चोरी कर ले गया. चोरी गए लैपटाप की कीमत 45 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार एमपी नगर थानांतर्गत वाटिका वाटिका होटल के सामने रिपेयरिंग की दुकान से चोर 2 लैपटाप चोरी कर ले गए. पुलिस ने चोरी गए लैपटापों की कीमत बीस हजार रुपए बताई है. इस मामले में हरीश साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर अशोका गार्डन थानांतर्गत सेठी नगर में रहने वाले यूसुफ खान के सूने मकान से चोर चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 50 हजार का सामान चोरी कर ले गए. कोलार थानांतर्गत प्रियंका नगर से कन्हैयालाल मालवीय के लोहे के सरिया चोरी हो गए. चोरी गए सरिया की कीमत 4 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

बैंगलोर से भोपाल आए युवक का सामान चोरी 

Fri Jan 17 , 2025
भोपाल, 17 जनवरी. भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों और प्लेटफार्म पर ठहरने वाले यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. बैंगलोर से भोपाल पहुंचे एक युवक का टिकट विंडो के सामने रखा करीब 40 हजार का सामान चोरी हो गया. वह पत्नी के साथ सीहोर जाने के […]

You May Like