
भोपाल, 17 जनवरी. भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों और प्लेटफार्म पर ठहरने वाले यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. बैंगलोर से भोपाल पहुंचे एक युवक का टिकट विंडो के सामने रखा करीब 40 हजार का सामान चोरी हो गया. वह पत्नी के साथ सीहोर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी अनिल गौर बैंगलोर में काम करता था. वह अपनी पत्नी पूजा गौर के साथ बैंगलोर से भोपाल आया था. उसे भोपाल से सीहोर जाना था. उस वक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण दोनों प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित नई बिल्डिंग की टिकट विंडों के सामने जाकर बैठ गए. अनिल ने अपना पिट्ठू बैग बगल में ही रखा था. रात के समय कुछ देर के लिए दंपति की नींद लग गई, तभी किसी ने उनका पिट्ठू बैग चोरी कर लिया. चोरी गए बैग में मंगलसूत्र, 4 हजार रुपये नकदी, टाइटन की घड़ी समेत करीब 40 हजार का सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए एक व्यक्ति बैग उठाते हुए दिखाई दिया. पुलिस हुलिए के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.
जेब से मोबाइल-नकदी चोरी
इधर, इंदौर निवासी प्रवीण साहू प्रयागराज से भोपाल पहुंचे थे. उन्हें भोपाल से उज्जैन की ट्रेन पकडऩी थी, लेकिन उस वक्त कोई ट्रेन नहीं थी. समय बिताने के लिए वह प्लेटफार्म क्रमांक एक पर इटारसी छोर की तरफ पहुंचे और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे. इस दौरान उनकी नींद लग गई. कुछ समय बाद जब नींद खुली तो उनकी जेब में रखा रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और नकदी 9600 रुपए गायब थे. नींद का फायदा उठाकर किसी ने जेब से सामान चोरी कर लिया था. जीआरपी ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
