ऑस्ट्रेलिया की सरकार 500 अतिरिक्त शुल्कों में करेगी कटौती

कैनबरा, 28 अगस्त (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आज कहा कि वह उत्पादकता बढ़ाने और मुक्त व्यापार को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के तहत 500 और “अतिरिक्त” शुल्कों में कटौती करेगी।

राजकोष प्रमुख जिम चाल्मर्स, व्यापार मंत्री डॉन फैरेल और उद्योग एवं नवाचार मंत्री टिम आयर्स ने आज घोषणा करते हुए कहा कि व्यवसायों पर स्वीकृति संबंधी बोझ कम करने के लिए टायर, वाइन ग्लास और टेलीविज़न जैसी वस्तुओं पर लगने वाले छोटे शुल्क अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत, एक जुलाई, 2026 से हटा दिए जाएँगे।

श्री चाल्मर्स ने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा कि टायरों पर मौजूदा आयात शुल्क से हर साल 80 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से कम राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इन्हें हटाने से व्यवसायों को सालाना अनुपालन लागत में तीन करोड़ 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज़्यादा की बचत होगी।

श्री फैरेल ने कहा, “हम अपनी बात पर अड़िग हैं और हम चाहते हैं कि देश व्यापार बाधाओं को दूर करें। हम बाकी दुनिया को दिखा रहे हैं कि हम इस मुद्दे को लेकर कितने गंभीर हैं।”

गौरतलब है कि सरकार ने 2024 में कुछ सब्जियों, रेफ्रिजरेटर और रबर सहित 457 वस्तुओं पर लगे अतिरिक्त शुल्कों को समाप्त कर दिया। इनमें और कटौती का प्रस्ताव सरकार के आर्थिक सुधार गोलमेज सम्मेलन के दौरान रखा गया था। अगस्त माह की शुरुआत में व्यापारिक समूहों, ट्रेड यूनियनों और अर्थशास्त्रियों ने देश की आर्थिक उत्पादकता को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की थी।

श्री चाल्मर्स ने कहा कि वित्त मंत्रालय दिसंबर तक प्रस्तावित कटौती योग्य शुल्कों पर विचार-विमर्श करेगा और अंतिम सहमत सूची अगले संघीय बजट में प्रकाशित की जाएगी, जिसे मई 2026 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

 

Next Post

एसडीओपी सृष्टि भार्गव का भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा सम्मान

Thu Aug 28 , 2025
बागली: बागली पुलिस अनु विभाग की अधिकारी सृष्टि भार्गव विगत दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा करने पहुंची यह जानकारी भारत तिब्बत समन्वयी संघ सदस्यों को लगने पर उन्होंने पुलिस अनुभाग्य अधिकारी सृष्टि भार्गव के निवास स्थान पर जाकर यात्रा के लिए बधाई देते हुए उनका शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर […]

You May Like