नयी दिल्ली, 24 मई (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिस गलत नीति के कारण फंसते हैं, उससे बचने के लिए वह सहारा ढूंढते हैं और इस बार अग्निवीर योजना में फंसे हैं तो इससे निकलने के लिए वह चुनाव आयोग का सहारा ले रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख कर्नल रोहित चौधरी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निपथ योजना गलत है और इससे सेना में भेदभाव हो रहा है। यह योजना देश, सेना और युवाओं के लिए गलत है इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे रद्द किया जाएगा लेकिन श्री मोदी इस योजना के कारण फंस गए हैं और अब वह आयोग का सहारा ले रहे हैं।
कर्नल चौधरी ने लिखा, “चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारक डिफेंस फोर्सेज की ऑपरेशनल चीजों पर बात न करें। श्री मोदी जब भी फंसते है तो वह कोई ना कोई सहारा ढूंढते हैं। पहले वह डिफेंस फोर्सेज के पीछे जाकर छुपते थे और अब चुनाव आयोग का सहारा ले रहे हैं।”
उन्होंने देश की सेना को मजबूत बताते हुए कहा, “हमारी सेनाएं सक्षम हैं, बेहतरीन काम कर रही हैं और देश की सुरक्षा कर रही हैं। लेकिन मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना को कमजोर किया है। हम उस अग्निपथ योजना को चैलेंज कर रहे हैं, जो देश, सेना और सैनिकों के हित में नहीं है। पूर्व सेना प्रमुख ने भी अग्निपथ योजना का अपनी किताब में जिक्र करते हुए लिखा है कि इस अग्निपथ योजना के ऐलान ने तीनों सेनाओं को चौंका दिया था।”
कर्नल चौधरी ने कहा, “हमारे देश की सेनाओं ने कई लड़ाईयां लड़ीं है। बीते समय में सेनाओं का आधुनिकीकरण भी हुआ, जहाज खरीदे गए, डिफेंस सेक्टर में काफी काम हुआ और सेनाओं में रेगुलर सैनिक थे। अगर आज मोदी सरकार पैसे बचाने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है तो सवाल है कि क्या सरकार के पास सेना के लिए पैसे नहीं है।अग्निपथ योजना हमारी सेनाओं पर थोपी गई है और अब सैन्य यूनिटों में समस्याएं बढ़ रही है तो आप सर्वेक्षण का काम करा रहे हैं जबकि ये काम पहले करना चाहिए था।”
उन्होंने कहा, “हम देश के युवाओं को यह उम्मीद देना चाहते हैं कि हमारी सरकार बनी तो अग्निपथ योजना रद्द होगी और जो अग्निवीर हैं, उनके स्थाई प्रबंधन का काम होगा। इस योजना ने सेना में भेदभाव पैदा कर दिया है और देश की सुरक्षा को भी कमजोर कर रही है। जब सरकार ये योजना लाई थी तब कहा था कि 4 साल बाद इन अग्निवीरों का कहीं न कहीं प्रबंध किया जाएगा लेकिन अब तक इस बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।”