अमेरिका ने बंगलादेश को छह रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

ह्यूस्टन,24 मई (वार्ता) कप्तान मोनांक पटेल के (42), एरोन जोन्स (35) की शानदार बल्लेबाजी के बाद अली खान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अमेरिका ने शाकिब-अल-हसन की अगुवाई वाली बंगलादेश टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में छह रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

गुरुवार देर रात खेले गए बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की कप्तान मोनाक पटेल और स्टीवन टेलर की जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रनों जोड़े। स्टीवन 28 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एंड्री गॉस (शून्य) पर पवेलियन लौटे। आरोन जोन्स 35, कोरी एंडरसन 11, हरमीत सिंह शून्य, कप्तान मोनाक पटेल ने 38 गेंदों में सर्वाधिक (42) रन बनाये। नितीश कुमार सात और शेडली सात-सात रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सौम्या सरकार (शून्य) का विकेट गवां दिया। उसके बाद पांचवें ओवर में तंजीद हसन (19) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सर्वाधिक (36) रन बनाये। तौहीद हृदयोय (25), साकिब अल हसन (30) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। नाजमुल हसन शांतो 3, तौहिद हृदौय 25, शाकिब अल हसन 30, महमुदुल्लाह तीन, जेकर अली चार, रिशाद हुसैन नौ, तंजिम हसन साकिब शून्य, शोरिफुल इस्लाम एक और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद) ने एक रन बनाया। बंगलादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रन मेें सिमट गई। अमेरिका की लगातार दूसरी जीत में अली खान चमके उन्होंने बंगलादेश के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अली ने 18वें ओवर में पहले शाकिब-अल-हसन और उसी ओवर की तीसरी गेंद पर तंजिम हसन शेख को पवेलियन भेजा। इसके बाद 20वें ओवर में रिशाद हुसैन का विकेट चटकाया। उन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर तीन विकेट झटके।

अमेरिका की ओर से अली खान ने तीन विकेट लिये। शैडली वैन शल्कविक और सौरभ ने दो -दो विकेट लिये। जसदीप सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक बदल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले अमेरिका ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। टी-20 विश्व कप 2024 से पहले बंगलादेश की नाकाफी तैयारी सामने आ गयी है।

Next Post

उत्तराखंड हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर दिये गये आदेश पर सुप्रीम कोट की रोक

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली/नैनीताल, 24 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जारी अपने महत्वपूर्ण निर्णय में उत्तराखंड उच्च न्यायालय की शिफ्टिंग को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से दिये गये आदेश पर रोक लगा दी है। साथ […]

You May Like