भोपाल, 29 जून (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 विश्व कप क्रिकेट में विजेता बनने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने टीम के सदस्यों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर विश्वकप खिताब पर कब्जा जमाया है। यह क्षण प्रत्येक देशवासी को गौरवांवित करने वाला है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सदस्य सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लपककर फाइनल मैच का न सिर्फ रुख बदला, बल्कि विश्वकप खिताब भी देश के नाम कर लिया। उन्होंने सभी देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश कांग्रेस के अनेक नेताओं ने भी भारतीय टीम की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।