ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर का सघन अभियान

नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों समेत पूरे देश में कैंसर जांच का सघन अभियान चल रहा है जिसे सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कैंसर की समस्या से निपटने के लिए सरकार कई कार्यक्रम, योजनायें और अभियान चला रही है। इनका उद्देश्य कैंसर के मरीज की समय पर पहचान करना और उसे उचित उपचार प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर जांच के लिए आशा कार्यकर्ता घर- घर जाती है और गर्भाशय एवं स्तन कैंसर की जांच की जाती है और आवश्यकता होने पर उचित स्थान और समय उपचार दिया जाता है। सरकार जागरूकता पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में 1.75 लाख आरोग्य मंदिरों के माध्यम से कैंसर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से कैंसर के मरीजों की समय पर पहचान करने और उन्हें उपचार उपलब्ध कराने में कामयाबी मिली है। इसे अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल पत्रिका लांसेट ने भी स्वीकार किया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री गणपतराव प्रताप राव जाधव ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक कैंसर के उपचार व्यवस्था की गयी है। सरकार की योजना प्रत्येक जिले में कैंसर देखभाल केंद्र बनाने की हैं। इनमें से 200 इसी वर्ष आरंभ कर दिये जाएगें। उन्होंने कहा कि गर्भाशय कैंसर से बचाव का टीका बाजार में भी उपलब्ध हैं और सरकारी स्तर पर भी दिया जाता है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जननी शिशु सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है और इसके अनुपात में सुधार हुआ है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में सीजीएचएस सेवाओं का विस्तार हुआ है और सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

Next Post

शेयर बाजार में प्रभावित निवेशकों को राहत देने के लिए कदम उठाये सरकार: प्रमोद तिवारी

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में उठा और सरकार से बुरी तरह प्रभावित छोटे निवेशकों को राहत पहुंचाने के लिए हस्तक्षेप करने तथा कदम उठाने की मांग […]

You May Like

मनोरंजन