अच्छी बरसात से नीमच जिला तरबतर:तापमान में भी गिरावट, भारी बारिश का अलर्ट

नीमच। जिले में रविवार सुबह से ही कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा । तीनों ब्लाक नीमच, जावद और मनासा में हल्की से भारी बारिश हो रही है। जिले में अब तक औसत 685 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। नीमच में 560 मि.मी., जावद 785 मि.मी. और मनासा 712 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के साथ जिले में भी हल्की से भारी होने का अनुमान लगाया है।

लेकिन नीमच को पेयजल आपूर्ति करने वाले जाजू सागर डेम, जावद के मोरवन डेम और मनासा के चंबलेश्वर डेम को लबालब भरने के लिए अब भी पानी की दरकार है। जिस तरह से जिले में बारिश का दौर जारी है अनुमान है आगामी सप्ताह में डेम लबालब भर जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 685.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा हुई थी।

 

 

जाजू सागर बांध में पानी की आवक जारी 14 फिट पहुचा जल स्तर

शहर की प्यास बुझाने वाला एक मात्र जल स्त्रोत जाजू सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है विगत दो दिनों से अंचल में हो रही बारिश के कारण यह आवक निरन्तर जारी है जिसके चलते जाजू सागर बांध का जल स्तर 14 फीट तक पहुंच गया है यदि बारिश का दौर जारी रहता है तो जल्द ही जल स्तर बढ़ जाएगा।बता दे की नीमच शहर की प्यास बुझाने वाले जाजु सागर बांध के जल स्तर की कैपेसिटी 21 फीट है और अभी जाजु सागर बांध की चादर चलने में लगभग 7 फिट पानी की आवश्यकता है।इधर जिले में होरही निरन्तर बारिश के चलते अन्य जल स्त्रोतो में भी पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

Next Post

चेन स्नेचरों की अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यूपी के अपराधी की गैंग रीवा में कर रही थी वारदात, 4 गिरफ्तार पूंछतांछ जारी, कई अन्य वारदातों का हो सकता है खुलाशा नवभारत न्यूज रीवा, 25 अगस्त, राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनकर भागने […]

You May Like