बैरसिया और गुनगा में 2 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

भोपाल, 3 दिसंबर. राजधानी के देहात इलाके बैरसिया और गुनगा इलाके में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव खेत पर लगे पेड़ से फांसी पर लटके मिले. मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. बैरसिया थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि निकेश राजपूत पुत्र कमल सिंह (25) ग्राम पीपलखेड़ी तहसील बैरसिया में रहता था. वह खेती किसानी के साथ ही दूध की डेयरी भी चलाता है. निकेश के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह घर से बिना बताए निकल गया था. उसका मोबाइल फोन भी घर पर ही रखा हुआ था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने निकेश की तलाश शुरू की. रात करीब एक बजे वह घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत पर लगे आम के पेड़ से फांसी पर लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि घरवालों के विस्तृत बयानों के बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा. इधर, गुनगा मेें रहने वाले एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि भूरा शाह (45) ग्राम बर्री बगराज थाना गुनगा में रहते थे और खेती किसानी करते थे. सोमवार दोपहर भूरा ने अपने खेत पर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि भूरा को गले में गंभीर बीमारी थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान चल रहा था. अनुमान है कि उसने बीमारी के चलते यह कदम उठाया होगा. हालांकि घटना के सही कारणों का खुलासा परिजनों के विस्तृत बयान के बाद ही हो पाएगा.

Next Post

हरिशंकरपुरम और महलगांव के बीच रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की स्‍वीकृति मिली

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्‍वालियर। शहर को एक और बड़ी सौगात मिली है। हरिशंकरपुरम और महलगांव के बीच रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई है। इतना ही नहीं अंडर ब्र‍िज के निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हो चुकी […]

You May Like

मनोरंजन