यशस्वी किसी भी परिस्थिति में खेल सकते है – लारा

मुबंई (वार्ता) वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कहा है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल किसी भी परिस्थिति में खेल सकते है और यही विशेषता उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सफल बना सकती है।

लारा ने कहा कि यशस्‍वी के पास वह सबकुछ है जो उनको ऑस्‍ट्रेलिया में सफल बना सकता है। 22 वर्षीय खिलाड़ी को अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा से शानदार समर्थन मिला है।

लारा ने कहा है कि जयसवाल ‘किसी भी परिस्‍थति में खेल सकते हैं’ और उनको इस साल बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सफल होने के लिए कुछ मानसिक समायोजन करने होंगे।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर कहा, “बिल्‍कुल, ऑस्‍ट्रेलिया की पिचें थोड़ी अलग हैं। लेकिन आप अपनी मानसिकता को सही रखते हैं और उस ताकत से खेलते हैं जो आपके पास है तो आप किसी भी परिस्‍थि‍ति में खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि वह वहां पर अच्‍छा करेंगे।”

जयसवाल का अब तक भारतीय ओपनर के तौर पर टेस्‍ट करियर शानदार रहा है। उन्‍होंने जुलाई 2023 में वेस्‍टइंडीज में पर्दापण करने के बाद से 11 टेस्‍ट मैचों में 64.05 की औसत से 1217 रन बनाए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया उनके लिए पहला चुनौतीपूर्ण दौरा होगा और पहले कई खिलाड़‍ियों के लिए यह मुश्किल बना है लेकिन लारा को लगता है कि मजबूत मानसिकता के साथ जयसवाल वहां पर छा सकते हैं।

लारा ने 1992-93 में अपने पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में 277 रनों की पारी खेली थी। लारा ने उस पारी को याद करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि समायोजन आवश्यक है। समायोजन वह कबिलियत है जहां आप किसी भी परिस्‍थि‍ति में अपने कौशल को बैक कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “भारत में परिस्थितियां भी बदल गई हैं। आईपीएल के साथ में आपके यहां अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और आप अपने खिलाड़‍ियों को एक अलग स्‍तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करते हैं जो अच्‍छी बात है तो मुझे नहीं लगता कि तकनीकी रूप से जायसवाल को कुछ अधिक करने की ज़रूरत है। मुझे बस लगता है कि उन्‍हें मानसिक तौर पर समायोजन करना होगा क्‍योंकि वह अपने घर से दूर होंगे और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया में खेल रहे होंगे जहां वे (ऑस्ट्रेलिया) अधिक खूंखार हैं।”

जयसवाल ने इस साल घरेलू टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 901 रन बनाए हैं और इनमें से हर टेस्‍ट में उन्‍होंने कम से कम 50 रन का स्‍कोर बनाया है। लारा ने जयसवाल और इसी साल टी-20 पर्दापण करने वाले अभिषेक शर्मा को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।

लारा ने कहा, “पहली बात तो दोनों बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। वे युवा हैं और उनके खेलने का अंदाज बहुत आक्रामक है, बहुत स्‍टायलिश है।”

24 साल के अभिषेक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 मैच खेले तब लारा टीम के प्रमुख कोच थे। 2024 का सीज़न उनका और शानदार रहा और वह टी-20 विश्‍वकप के बाद टी-20 भारतीय टीम का हिस्‍सा बने। वह अभी बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्‍सा हैं।

जयसवाल को बंगलादेश के खिलाफ आराम दिया गया है और वह 16 अक्‍तूबर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियों में लगे हैं। इसके बाद भारत को ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पर पहला टेस्‍ट पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

 

Next Post

न्यूजीलैंड महिला टीम अक्टूबर के आखिरी में भारत का दौरा करेगी

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम अक्टूबर के आखिरी में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की महिला टीम भारत के साथ 24, 27 और 29 […]

You May Like