किआ इंडिया की एयरटेल बिजनेस से साझेदारी

नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (वार्ता) प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपने किया कनेक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म के लिए भारती एयरटेल की बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह 2.0 प्लेटफॉर्म पांच बातों पर फोकस करता है। वह है वाहन प्रबंधन, एआई वॉयस कमांड, सुविधा, रिमोट कंट्रोल, सुरक्षा और नेविगेशन। इस साझेदारी से एयरटेल के मजबूत राष्ट्रव्यापी संचार नेटवर्क के माध्यम से किया के सभी कनेक्टेड कार वेरिएंट को विश्वसनीय और से रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे महत्वपूर्ण डेटा का बिना पेरेशानी के ट्रांफर संभव होगा।

एयरटेल के भारी बदलाव लाने की क्षमता रखने वाले एडवांस एनालिटिक और रियलटाइम जानकारी में सक्षम इत (आई ओ टी )प्लेटफ़ॉर्म ‘एयरटेल आई ओ टी हब’ से चलने वाले कनेक्टेड वाहनों के लिए एयरटेल के उन्नत आई ओ टी सॉल्यूशन इंटरनल कंबशन इंजन मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल दोनों को कवर करेंगे। एयरटेल कनेक्टेड वाहनों के लिए पूर्ण डेटा गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, साथ ही वाहन उत्पादन और प्रबंधन के सभी चरणों में संचालन को सरल और स्वचालित करेगा।

Next Post

बोमलियापाट में लाखों की लागत से बनकर तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र अब तक शुरू नही 

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षेत्र के मरीजों को नेपानगर और दूसरी जगह उपचार के लिए जाना मजबूरी   नवभारत न्यूज, नेपानगर। क्षेत्र के ग्राम बोमलियापाट में स्वास्थ्य विभाग ने लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया है, लेकिन […]

You May Like