
विदिशा। मंगलवार को बड़ी संख्या में कोटवार कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान कोटवारों ने बताया कि भिंड जिले के अटेर में बड़ी संख्या में कोटवारों को हटाया गया है, इसके विरोध में आगामी 4 सितंबर को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने आवेदन देकर अवकाश की मांग की है।
मंगलवार को बड़ी संख्या में कोटवार अपनी समस्या को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन देकर अवकाश की मांग की गई। इस दौरान कोटवारों ने बताया कि भिंड जिले के अटेर में बड़ी संख्या में कोटवारों को हटाकर अपने लोगों को रख लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोटवार लंबे समय से काम करते आ रहे थे। ऐसे में एकदम से उन्हें हटाकर उनके साथ नाइंसाफी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के कोटवार दोबारा रखने की मांग को लेकर 4 सितंबर को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालेंगे।। कोटवारों द्वारा ज्ञापन देकर अवकाश की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में जिले भर के कोटवार भोपाल में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे और कोटवारों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कोटवार मौजूद थे।
