रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन और टीएल पत्रों की समीक्षा बैठक ली. कई विभागों की डी-ग्रेडिंग पर नाराजगी जताते हुए 10 सितम्बर तक ए-ग्रेड में लाने के निर्देश दिए. तय समय पर सुधार न होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. कलेक्टर ने बताया कि अक्टूबर में रीवा में राज्य स्तरीय रोजगार मेला होगा, जिसमें संभाग के 50 हजार से अधिक और जिले के 10 हजार हितग्राही स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होंगे.
सभी अधिकारी 10 दिन में प्रकरण तैयार कर बैंकों में भेजें, ताकि रोजगार मेले में वितरण सुनिश्चित हो सके. निजी कंपनियां भी रोजगार उपलब्ध कराएंगी. बैठक में आवास योजनाओं, धारणाधिकार प्रकरणों और खेल दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा हुई.
