
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत सकुल पिपरिया में एक युवक ने इतनी शराब पी ली कि उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि बीती रात लगभग 8 बजे अत्याधिक शराब पी लेने से राहुल कोरी 27 वर्ष निवासी सकुल पिपरिया को उपचार हेतु रिषी कोरी द्वारा भर्ती कराया गया था, दौरान उपचार के मंगलवार सुबह लगभग 8-30 बजे राहुल कोरी की मौत हो गई।
