इतनी पी शराब की हो गई मौत 

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत सकुल पिपरिया में एक युवक ने इतनी शराब पी ली कि उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि बीती रात लगभग 8 बजे अत्याधिक शराब पी लेने से राहुल कोरी 27 वर्ष निवासी सकुल पिपरिया को उपचार हेतु रिषी कोरी द्वारा भर्ती कराया गया था, दौरान उपचार के मंगलवार सुबह लगभग 8-30 बजे राहुल कोरी की मौत हो गई।

Next Post

सैनिक को डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी कर रही प्रताड़ित

Tue Jun 10 , 2025
  सिवनी। होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ आदिवासी सैनिक शिवनाथ सिंह उईके ने जिला कमांडेंट श्रीमती स्नेहलता पाठ्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवनाथ उईके, जो 1984 से सेवा में हैं और 7 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ने बताया कि कमांडेंट द्वारा उन्हें जातिगत अपमान, मानसिक प्रताड़ना और […]

You May Like