देवास: थाना नाहर दरवाजा क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ गुलनवाज शाह पिता कदीर शाह निवासी नुसरत नगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना 12 जुलाई 2024 से 27 नवंबर 2024 के बीच मीठा तालाब स्थित एक जर्जर मकान में हुई बताई गई है।मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की लगातार दबिश के बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
